दिल्ली में कौन कर रहा है धमाका, रोहिणी के बाद अब प्रशांत विहार.. कोई गहरी साजिश तो नहीं?

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले एक महीने में दो धमाकों ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ाकर रख दी है। एक महीने पहले रोहिणी में हुए एक धमाके की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि अब प्रशांत विहार में हुए धमाके ने पूरे आसमान को धुआं-धुआं कर दिया है

4 1 1
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले एक महीने में दो धमाकों ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ाकर रख दी है। एक महीने पहले रोहिणी में हुए एक धमाके की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि अब प्रशांत विहार में हुए धमाके ने पूरे आसमान को धुआं-धुआं कर दिया है। ठंड की अलसाई दोपहर में प्रशांत विहार में हुए धमाके ने आसपास के लोगों में दहशत भर दिया। धमाके तत्काल बाद सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं। हालांकि, अभी तक किसी ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है।

अक्टूबर में भी दिल्ली में हुआ था धमाका

गौरतलब है कि दिल्ली में अक्टूबर के आखिर में सीआरपीएफ स्कूल के पास एक धमाका हुआ था। हालांकि इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ था लेकिन इस घटना ने पूरी दिल्ली को हिलाकर रख दिया था। सुबह 7 बजकर 50 मिनट में हुए इस धमाके से एक कार को नुकसान पहुंचा था। इस धमाके का सीसीटीवी विजुअल ही डराने के लिए काफी था। एनआईए ने इस धमाके की जांच शुरू की थी। बताया गया कि इस धमाके के इस्तेमाल में सफेद पाउडर का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि इस मामले के पीछे कौन था अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है।

अब प्रशांत विहार में धमाका

दिल्ली में आज प्रशांत विहार में हुए धमाके ने दिल्ली पुलिस से लेकर सुरक्षा एजेंसियों को फिर चुनौती दे दी है। क्या एक महीने बाद हुआ ये धमाका किसी बड़ी साजिश की बू तो नहीं है। हालांकि पुलिस या सुरक्षा एजेंसियों ने अभी इस बार में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ के संकेत तो मिल ही रहा है।

दोनों जगह सफेद पाउडर का इस्तेमाल

चाहे रोहिणी हो या फिर प्रशांत विहार सुरक्षा एजेंसियों को दोनों जगह सफेद पाउडर के इस्तेमाल की जानकारी मिली है। इसका इस्तेमाल आम तौर पर बड़े धमाके या बड़े नुकसान के लिए किया जाता है। सुरक्षा एजेंसियां अब इस कोशिश में लगी है कि इन धमाकों से कोई क्लू मिल जाए। हालांकि, अभी तक दोनों धमाकों में सुरक्षा एजेंसियां खाली हाथ ही है।

दिल्ली को निशाने बनाने की साजिश

इन दो धमाकों ने ये तो साफ कर दिया है कि राजधानी दिल्ली के खिलाफ कोई साजिश रची जा रही है। दिल्ली पहले भी आतंकियों के निशाने पर रही है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों इन धमाकों को हल्के में नहीं ले रही है।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए

News Flash 28 नवंबर 2024

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए

Subscribe US Now